UPSC ने Mechanical Engineers के लिए निकाली Government Job

UPSC Vacancy 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC ने तीन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। यह नौकरी परमानेंट बेस्ड है। UPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल), असिस्टेंट डायरेक्टर (मैकेनिकल), असिस्टेंट लेबर कमिश्नर पद पर वैकेंसी निकाली है। नौकरी के लिए देश भर में कही भी पोस्टिंग की जा सकती है।

UPSC Government Job Application Form 2019: Assistant engineer (mechanical), Assistant director Safety (mechanical), Assistant Labor Commissioner पद पर आवेदन शुरू हो चुके है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2019 है। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क भी ज्यादा नहीं है। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए और SC, ST महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

UPSC Government Job Eligibility 2019: आवेदन करने के लिए पदानुसार Educational Qualification :-

Assistant engineer (mechanical) की पोस्ट के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्था से Mechanical Engineering की हो, इसके साथ ही Quality Assurance/Quality Control/Production/Manufacturing and testing of Engineering Equipment में दो वर्ष का कार्य अनुभव हो। 

Assistant director Safety (mechanical) की पोस्ट के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्था से Mechanical Engineering की हो, इसके साथ ही  Industrial safety in a factory, dock, ship or a technical institution/organization में दो वर्ष का कार्य अनुभव हो।

Assistant Labor Commissioner पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने  Social Work or Labor Welfare or Industrial Relations or Personnel Management में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा किया हो या law में डिग्री हो। इसके साथ ही Social Work or Labor Welfare or Industrial Relations or Personnel Management में 2 वर्ष का कार्यानुभव हो। 

UPSC Government Job Selection Process 2019: विभाग ने चयन प्रक्रिया घोषित नहीं की है, लेकिन उम्मीदवार को नौकरी में चयन के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या दोनों ही चरणों से गुजरना पड़ सकता है।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े 

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड CCL ने निकाली 750 पदों पर अप्रेंटिसशिप

UPSRTC ने निकाली Conductor Post पर 111 vacancy