HECL Job Vacancy 2019: हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड HECL भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स है। HECL ने संस्थान में ITI पासआउट उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें विभिन्न प्रकार के पदों पर वैकेंसी है, जैसे Electrician, Fitter, Forger cum Heat Treater, Foundryman, Machinist, Moulder, Rigger Cum Crane Operator, Turner, Welder cum Gas Cutter जैसे पद हैं।
HECL Application Fee 2019: इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके है। आवेदन सिर्फ ऑफलाइन किये जा सकते है। आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। सामान्य, पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), EWS वर्ग के उम्मीदवार को 800 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को f“M/s Heavy Engineering Corporation Ltd।” के नाम पर किसी nationalized bank Ranchi पर डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। इसके अतिरिक्त वर्ग वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है।
HECL Eligibility 2019: HECL ने इन पदों के लिए Education qualification तय कर रखी है। उम्मीदवार Matriculation पास हो, इसके साथ ही दस वर्ष का संबंधित ट्रेड में कार्य अनुभव हो। यदि उम्मीदवार के पास ये qualification नहीं है तो इसका विकल्प भी HECL ने दिया है। उम्मीदवार ने ITI कोर्स या All India Trade Test for Apprentices (National Apprenticeship Certificate – NAC) पास कर रखा हो, इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो।
HECL Selection Process 2019: HECL में नौकरी में चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 30 अंकों की और स्किल टेस्ट 70 अंकों का होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
HECL Application Form 2019: ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन का प्रिंट आउट लेना होगा, इसके बाद सारे जरुरी document जैसे दसवीं की अंकसूची, ITI या National Apprenticeship Certificate – NAC की सारी अंक सूचि, अनुभव के सर्टिफिकेट, आरक्षित वर्ग में है तो जाति का प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ, DOD Employee Certificate, 800 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट, यह सारे document उम्मीदवार को स्पीड पोस्ट के जरिये “Deputy Manager (HR), Recruitment Section, Hqrs Admn & Personnel, Hqrs Admn Building, HEC Ltd, Plant Plaza Road, Dhurwa, Ranchi-834004, Jharkhand” पर भेजना होगा। यह document 4 अक्टूबर तक विभाग में पहुंचने पर ही आवेदन स्वीकार होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड CCL ने निकाली 750 पदों पर अप्रेंटिसशिप