UPSRTC Conductor 2019: उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम UPSRTC ने 12वीं (Intermediate) पास उम्मीदवारों के लिए विभाग में रिक्ति की घोषणा की है। UPSRTC ने सहारनपुर क्षेत्र के लिए यह वैकेंसी निकाली है। इसके जरिए विभाग में कंडक्टर के पदों पर भर्तियां करना है। इसमें कुल पदों की संख्या 111 है। इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर है।
UPSRTC Conductor 2019 Eligibility: UPSRTC के कंडक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं पास की हो। इसके साथ ही नीचे दिए तीनों कोर्स में से एक कोर्स किया हो। मान्यता प्राप्त संस्था से ITI कोर्स या निलिट संस्था से ओ लेवल या ए लेवल का कम्प्यूटर कोर्स किया हो।
UPSRTC Conductor 2019 Application Form: UPSRTC ने इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए है। आवेदन करने के लिए शुल्क भी कम ही है। General और OBC के लिए 200 रुपए, SC और ST के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क है। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
UPSRTC Conductor 2019 Selection Process: नौकरी में चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवार के Intermediate class के अंकों के आधार पर एक लिस्ट तैयार की जाएगी। जिनके नंबर अधिक है, उन्हें वरीयता दी जाएगी, इसके साथ ही अगर दो उम्मीदवारों के प्राप्तांक बराबर है, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। चयन के बाद उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
उम्मीदवार official notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB ने Assistant Director Exam के लिए Admit Card किया जारी