Staff Selection Commission Sub-Inspector 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने सब-इंस्पेक्टर के पद भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। यह CAPFs में सब-इंस्पेक्टर, दिल्ली पुलिस में (महिला/पुरुष) के लिए सब-इंस्पेक्टर, CISF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर वैकेंसी है। विभाग ने अभी पदों की संख्या घोषित नहीं की है। पदों की संख्या भविष्य में SSC की official website पर देखी जा सकेगी।
Staff Selection Commission Sub-Inspector Application Form 2019: आवेदन 17 सितंबर को शुरू हो गए है, आवेदन के लिए आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है। ऑफलाइन चालान भरवाने के लिए 18 अक्टूबर आखिरी तारीख है। CAPFs और दिल्ली पुलिस दोनों में सब-इंस्पेक्टर के पद पर वेतन 35,400-1,12,400/- रुपए रहेगा। CISF सब-इंस्पेक्टर पद पर वेतन 29,200-92,300 रुपए रहेगा।
Staff Selection Commission Sub-Inspector Eligibility 2019: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार के पास Bachelor Degree हासिल की हो या इसके समकक्ष कोई कोर्स किया हो। दिल्ली पुलिस सबइंस्पेक्टर पद के लिए पुरुष उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
बता दे कि आवेदन शुल्क भी कम है, अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। महिलाओं, SC, ST, Ex -Servicemen के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं।
Staff Selection Commission Sub-Inspector Selection Process and Exam Pattern 2019: नौकरी में चयन के लिए दो पेपर होंगे। पहला पेपर 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच होगा। दूसरे पेपर की तारीख पहला पेपर होने के बाद घोषित की जाएगी।
पेपर-I में General Intelligence and Reasoning, General Knowledge and General Awareness, Quantitative Aptitude, English Comprehension के 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे। अधिकतम अंक 200 है। इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
पेपर-II में English language & Comprehension के 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जायेंगे।
उम्मीदवार official notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
LIC Assistant के 8000 पोस्ट पर सरकारी नौकरी के लिए vacancy
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB ने Assistant Director Exam के लिए Admit Card किया जारी