LIC Assistant के 8000 पोस्ट पर सरकारी नौकरी के लिए vacancy

LIC Assistant Vacancy 2019: ग्रेजुएशन किए हुए युवाओं के लिए खुशखबरी है। ग्रेजुएशन के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी आई है। LIC ने विभाग में असिस्टेंट के पद पर वेकेंसी निकाली है। लाइफ इन्श्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यह वैकेंसी पूरे देश भर के लिए निकाली है। विभाग कुल 8000 पदों पर असिस्टेंट के पद पर भर्ती करने वाला है।  LIC assistant पद के लिए Online Application 17 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर है। Application Fees की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

LIC Assistant Vacancy 2019: LIC ने यह वैकेंसी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, अंडमान और निकोबार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडू, केरल, पुंडुचेरी, लक्ष्यद्वीप, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक राज्यों के लिए निकाली है।

LIC Assistant Selection Process: नौकरी में चयन के लिए पहले एक preliminary exam और main exam होगी। main exam में पास होने के बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट भी होंगे। Preliminary Exam को हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा, इसमें 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।
main exam को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें 200 अंको के 200 प्रश्न पूछे जायेंगे।

LIC Assistant Vacancy 2019: इन विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे

Preliminary Exam में English Language/Hindi Language, Numerical Ability, Reasoning Ability से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे।

Main Exam में General Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability & Computer Aptitude, Hindi Language से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे।

Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े

Mumbai Metro ने निकाली Engineers के लिए लगभग 1000 वैकेंसी

IBPS RRB Bank PO की Preliminary Exam के नतीजे हुए घोषित, Result देखे इस लिंक से