IBPS RRB Bank PO Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने कल शाम बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर PO (Officer Scale -I) की एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए है। IBPS RRB Officer के फॉर्म जून में शुरू हुए थे। यह Written Exam कई राज्यों की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको के लिए हुई थी। बैंक की इस नौकरी के लिए उम्मीदवार को Preliminary exam के बाद एक IBPS RRB Main Exam और interview जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।
IBPS RRB Bank PO Main Exam 2019: बता दे कि IBPS ने RRB के लिए कई पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा को आयोजित करवाया था, जिसमें अभी सिर्फ IBPS RRB PO पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित किये गए है। जिन उम्मीदवारों ने Preliminary exam दी थी, वे अपने नतीजे देख कर IBPS RRB Main Exam के लिए तैयारी कर सकते हैं। साथ ही बता दे कि अगली परीक्षा की तारीख जल्द आने वाली हैं। IBPS RRB इस परीक्षा को 13 अक्टूबर 2019 को आयोजित करवा रही है।
IBPS RRB Bank PO Main Exam Pattern 2019: IBPS RRB PO Main Exam 2019 को हल करने के लिए सिर्फ 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें 200 प्रश्न पूछे जायेंगे, और हर एक प्रश्न 1 अंक का होगा। Reasoning, Computer knowledge, General Awareness, English Language, Hindi Language, Quantitative Aptitude विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे। हर एक विषय से 40 प्रश्न पूछे जायेंगे। Preliminary exam के बाद Main exam में भी नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। एक गलत जवाब के लिए 1/4 अंक काटे जायेंगे।
IBPS RRB Bank PO की Preliminary Exam के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या जन्म दिनांक डाल कर लॉगिन कर रिजल्ट देखें।
ये भी पढ़े