HP Police Constable 2019 Result: हिमाचल प्रदेश में कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित की गई थी, जिसके नतीजे घोषित कर दिए गए है। यह Written Exam 8 सितंबर को आयोजित हुई थी। इस एग्जाम के जरिए लगभग कॉन्स्टेबल के1063 पदों पर भर्तियां की जाएगी। राज्य के हर जिले के अनुसार अलग-अलग वैकेंसी है। लगभग 38,214 उम्मीदवारों ने यह written exam दी थी। इनमें 10 हजार 122 पुरुष, 2477 महिला उम्मीदवार और कांस्टेबल चालक के पद के लिए 106 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिसे राज्य के 40 परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाया गया था। बताया जा रहा है कि इस एग्जाम में 12,705 ने सफलता हासिल की है। अब आगे की प्रक्रिया के बाद कॉन्स्टेबल के पद पर भर्तियां की जाएगी।
HP Police Constable 2019 Result: कॉन्स्टेबल पद के लिए SSC ने 10+2 योग्यता निर्धारित की थी। इस एग्जाम के बाद एक पर्सनालिटी टेस्ट होगा, जिसके 15 अंक दिए जायेंगे। विभाग चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अभी विभाग ने इंटरव्यू ने तारीख तय नहीं की हैं। इंटरव्यू की तारीख के लिए HP Police की official website पर विजिट करें।
HP Police Constable 2019 Result: उम्मीदवार को written exam के अलावा physical test और medical standard के मापदंडो पर भी खरा उतरना होगा। जिन उम्मीदवारों की कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हो जाएगी, उनका वेतन 5910-20200 +Grade Pay Rs।1900/- रुपए रहेगा, आठ साल बाद 10300-34800+Rs।3200/-G।P। रूपये हो जाएगा।
HP Police Constable 2019 Result: जिन उम्मीदवारों ने कॉन्स्टेबल पद के लिए एग्जाम दी थी, नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद नोटिस बोर्ड के विकल्प पर जाएं। यहां जिले के अनुसार रिजल्ट देख सकते है। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक pdf फाइल ओपन होगी, जिसमें उम्मीदवार को अपना नाम देखना होगा।