IBPS Clerk Notification 2019: ज्यादातर युवा बैंक में नौकरी करने के लिए उत्सुक होते हैं, क्योंकि बैंक की नौकरी आसान लगती है और अगर सरकारी बैंक में हो तो Job Security भी हो जाती है। IBPS clerk के लिए notification घोषित कर दिए है। आवेदन की लिंक 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी। IBPS क्लर्क की नौकरी के लिए Exam देना होगी, जिसमें Allahabad Bank, Canara Bank, Indian Overseas Bank, Syndicate Bank, Andhra Bank, Central Bank of India, Oriental Bank of Commerce, UCO Bank, Bank of Baroda, Corporation Bank, Punjab National Bank, Union Bank of India, Bank of India, Indian Bank, Punjab & Sind Bank, United Bank of India, Bank of Maharashtra जैसे बैंक हिस्सा लेंगे। आवेदन करने के लिए आपको IBPS की वेबसाइट पर जाना होगा।
IBPS Clerk Application Form भरने के जरूरी है ये योग्यताएं
IBPS Clerk Eligibility 2019:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। आरक्षित वर्गो के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। ये तो रहा आयु सीमा को लेकर जानकारी, Educational qualification में ग्रेजुएशन और होना जरुरी है, साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट या डिग्री हो।
IBPS Clerk Eligibility 2019:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। आरक्षित वर्गो के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। ये तो रहा आयु सीमा को लेकर जानकारी, Educational qualification में ग्रेजुएशन और होना जरुरी है, साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट या डिग्री हो।
बैंक क्लर्क बनने के लिए गुजरना होगा इन प्रक्रियाओं से
IBPS Clerk Selection Procedure 2019:- आवेदन पत्र आते ही इसे ऑनलाइन भरना होगा। Exam से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग 25 नवंबर से 30 नवंबर तक होगी। जिसके बाद IBPS Clerk online exam के लिए admit card आएगा। online exam 7, 8, 14, 21दिसंबर को होगी। इस पेपर में चयन होने के बाद Online Exam -main के लिए एडमिट कार्ड आएगा। इस exam में पास होने के बाद interview और document verification होगा।
ये भी पढ़े