ISRO में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए बचा है समय कम, मैट्रिक पास भी कर सकते हैं आवेदन

ISRO 2019 Government Job: ISRO पर कई फिल्में बन चुकी है, इसमें कोई शक नहीं, रिसर्च संस्थान कड़ी मेहनत करता है। ISRO ने हाल ही में वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आवेदन मैट्रिक पास भी कर सकते हैं, लेकिन आपको ये भी बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख बहुत करीब है। इसलिए यदि आप ISRO में काम करने में दिलचस्पी रखते हैं और योग्यता के मापदंडो पर खरे उतरते हैं तो Apply करने के लिए देर न करें। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए आर्टिकल को पढ़े।
ISRO में इन Post पर है Vacancy
ISRO में फिटर के पद पर 20, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के पद पर 15, प्लंबर की 2, वेल्डर के 2, मैकेनिस्ट की Post पर 2 वैकेंसी है। इन वैकेंसी के लिए Apply करने के लिए आखिरी तारीख 13 सितंबर है।
ISRO 2019 Government Job: कौन उम्मीदवार इसके लिए कर सकते है Apply
जिस उम्मीदवार ने मेट्रिकुलेशन पास करने के साथ संबंधित ट्रेड में NCVT से ITI/NTC/NAC में कोर्स किया हो, वे इन नौकरियों के आवेदन कर सकते हैं।

ISRO 2019 Government Job: नौकरी के लिए कैसे होगा सिलेक्शन
ISRO में इन पदों पर नौकरी के लिए चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट है। यह स्किल टेस्ट कम्प्यूटर बेस्ड होगा।
ISRO की इस नौकरी के लिए Appky करने के लिए कम से कम 18 वर्ष उम्र और अधिकतम 35 वर्ष आयु तय की गई है।
Apply करने के लिए उम्मीदवार को  www.isro.go लिंक पर क्लिक करना होगा।
यह written test सिर्फ बैंगलोर में ही होगा। written exam में वे उम्मीदवार पास हो पाएंगे, जिन्होंने 60% से अधिक अंक प्राप्त हुए हो।
अधिक जानकारी के लिए official notification पर क्लिक करें।
ISRO 2019 Vacancy

 

 

ये भी पढ़े

SSC ने declare किया दिल्ली पुलिस, CAPFs और ASI की पीईटी/पीएसटी परीक्षा का रिजल्ट

लंबे अरसे के बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB ने घोषित की BSTET 2019 की Application date