SSC ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर निकाली 91 वैकेंसी

SSC ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। Candidates कर्मचारी चयन आयोग SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसमें CSOLS, रेलवे बोर्ड, आर्म्ड फोर्सेस हेड क्वार्टर, सबोर्डिनेट ऑफिस, सेंट्रल गवर्नमेंट मिनिस्ट्रीज/ डिपार्टमेंट/ ऑफिस में जूनियर ट्रांसलेटर, सेंट्रल हिंदी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में हिंदी प्राध्यापक के पद पर वैकेंसी है।

SSC ने Announce की Application की last date

Apply करने के लिए Candidates की 1 जनवरी 2020 को 30 वर्ष से अधिक आयु पूरी न हुई हो।
इसके लिए आवेदन 27 अगस्त से शुरू हो चुके है और आवेदन की आखिरी तारीख 26 सितंबर 2019 है। फीस भरने की आखिरी तारीख 28 सितंबर है।

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद 2019 के लिए आवेदन करने के लिए ये है योग्यताएं

CSOLS, रेलवे बोर्ड, आर्म्ड फोर्सेस हेड क्वार्टर, सबोर्डिनेट ऑफिस, सेंट्रल गवर्नमेंट मिनिस्ट्रीज/ डिपार्टमेंट/ ऑफिस में जूनियर ट्रांसलेटर के पद के लिए हिंदी-अंग्रेजी के अलावा किसी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होना जरुरी है। इसमें हिंदी माध्यम होना जरूरी है, इसके साथ ही अंग्रेजी ऐच्छिक विषय के रूप में होना जरूरी है।
हिंदी प्राध्यापक की वैकेंसी के लिए हिंदी में बेचलर डिग्री की हो, जिसमें अंग्रेजी ऐच्छिक या अनिवार्य विषय रहा हो।
आवेदन करने के लिए https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा। आवेदन शुल्क 100 रुपए है।

SCC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2019 के लिए ये होगा Exam Pattern
नौकरी में चयन के लिए  written examination 26 नवंबर को होगी।
पेपर-I में Computer-Based होगा जिसमें  (i) General Hindi (ii) General English के 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसे 2 घंटे में हल करना होगा।
पेपर-II की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह Descriptive होगी।